Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। विकास क्षेत्र करंजाकला के बीआरसी प्रांगण में आयोजित हुआ प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम

जौनपुर। विकास क्षेत्र करंजाकला के बीआरसी प्रांगण में आयोजित हुआ प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम

जौनपुर। प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम विकासखंड करंजाकला,जौनपुर का आयोजन बीआरसी करंजाकला पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव राज्य मंत्री,आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत बुके एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से सुनील कुमार खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त एवं लेखाधिकारी नंदराम कुरील, राधवेंद्र सिंह जिला प्रशिक्षण अधिकारी का स्वागत एवं माल्यार्पण संजय सिंह, अतुल सिंह, राममूरत यादव, अतुल यादव, लालसाहब यादव, विनोद सिंह, शैलेन्द्र पाल, मो. हाशिम दिनेश मौर्य, अनिल यादव, दिलीप सिंह मो. हाशिम, जनार्दन सिंह, शैलेन्द्र पाल, डॉ. आशीष सिंह, अनिल मिश्रा, नीतीश सिंह, राजेश सिंह मो. इमरान, जाफर अली, अर्चना सिंह, वंदना सरकार, कामना सिंह, सीमा यादव रागिनी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत भाषण एवं प्रगति विवरण अध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं ज्ञानोत्सव के संदर्भ में एआरपी द्वारा विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में विकासखंड के 11 न्यायपंचायत ने प्रतिभाग किया ।विभिन्न विद्यालयों द्वारा लगाए गए टीएलएम का अवलोकन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।अवलोकन के उपरांत विशिष्ट अतिथि द्वारा न्यायपंचायत हरदीपुर प्रथम, पचेवरा द्वितीय, व डालहनपुर तृतीय स्थान पर रहा। तथा बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया जिसमें गायन में अर्जुन ,सिद्दीकपुर प्रथम, लघु नाटिका में दरवानीपुर, भकुरा प्रथम तथा क्विज प्रतियोगिता में खुशी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत सर्वोत्तम प्रयास के लिए निरंजन यादव,आलोक त्रिपाठी, सुशीला देवी जी को प्रमाणपत्र दिया गया। पुरातन छात्र सम्मान समारोह के अंतर्गत रामसागर, डॉ वीरेंद्र यादव को उनके द्वारा विद्यालय में किए जा रहे सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। समस्त न्यायपंचायत समन्वयक को उनके न्यायपंचायत के विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत किये गए टीएलएम में प्रथम हरदीपुर, द्वितीय पचेवरा, तृतीय डालहनपुर व सभी न्याय पंचायत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन संजीव अस्थाना व संस्कृति गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे खंड शिक्षाअधिकारी द्वारा मिशन प्रेरणा के सफलता के लिए सभी अध्यापको, अभिभावकों एवं अन्य हितधारकों को शपथ ग्रहण कराया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राधे कृष्ण ओझा, राम सिंह, रजनीश सिंह, श्री प्रकाश, विजय लक्ष्मी, अजय गौतम अशोक, राजेश कुमार चंद्र प्रकाश, भावना, अर्चना, कैलाश नाथ, आनंद, कुमार, सबा तथा काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षा मित्र अनुदेशक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!