जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के मनिहांगोविंदपुर गांव स्थित बीड़ी इंटर कालेज मे बीटीसी बैच का पाँच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन के दिन टेंट, पुल, इत्यादि प्रतियोगिता का निरिक्षण किया गया। मुख्य अतिथि जिला सचिव स्काउट गाइड ने झन्डारोहण किया गया और बीटीसी के छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओ को अपने सम्बोधन मे कहा की हमे हमेशा देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए जो भी टेंट, पुल, इत्यादि प्रतियोगिता मे अच्छे ढंग से प्रतिभाग करना चाहिए और हमेशा आने वाली किसी भी आपदाओं मे मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि हम देश के हर नागरिक की सेवा मे अपनी भागीदारी दे सके एक सच्चे गाइड का कर्तव्य होता है की वह देश अपने आस पास किसी भी आपदाओ में लोगो का सहयोग करे और मानवता और देश हित में कार्य करे। इस मौके पर प्रबंधक नीरज सिंह, प्राचार्य बृजेश सिंह, दीपक सिंह, मनीष यादव, प्रमोद सिह, गौरी शंकर यादव, वर्तिका मौर्या, शालिनी सिंह सर्वेश यादव, प्रिया तिवारी, शशिकला, अमरेश पाल, आंचल कन्नौजिया आदि लोग मौजूद रहे।