जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के क्षेत्र में नशा उन्मूलन की रोकथाम में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बनारस के निवासी डा. प्रशांत कुमार पान्डेय (एमडी) ने कहा कि जीवन कितनी कीमती है इसके साथ लोगों को खिलवाड़ नहीं करना चाहिए|
श्री डा. पान्डेय ने कहा कि जीवन को बचाने के लिए पहले नशा मुक्त होना होगा। डाक्टरों की सलाह लेनी चाहिए खास कर जो गम्भीर बीमारी से पीड़ित है उनको ध्रुमपान से एकदम वंचित रहना चाहिए क्योंकि ध्रुमपान से अनेको प्रकार की बीमारियां पांव पसार सकती है। जीवन कितना अनमोल है इसके बिषय में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। ध्रुमपान से अनेक प्रकार की बीमारी जैसे कैंसर, दमा, ब्लडप्रेशर, टीवी, आदि बीमारियां जन्म ले लेगीं इसलिए आज की हालात को देखते हुए खान पान में भी सावधानी बरतनी चाहिए और हमेशा डाक्टरों की सलाह जरूर लेना चाहिए।
Home / Latest / जौनपुर। जीवन है अमुल्य, जीवन बचाना है तो होना है नशा मुक्त- डा० प्रशांत कुमार पान्डेय