Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। भानपुर में निकाली गयी शिव बारात सैकड़ों लोग हुए शामिल।

जौनपुर। भानपुर में निकाली गयी शिव बारात सैकड़ों लोग हुए शामिल।

जौनपुर। सुरेरी क्षेत्र के भानपुर गांव में स्थित करुणाकर आश्रम से हाथी घोड़े एवं बाजे गाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने शिव बारात निकालकर पुन: आश्रम पहुँच कर बारात का किया गया समापन ।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भानपुर में स्थत करुड़ाकर आश्रम के महंत द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर बृहस्पतिवार के दोपहर बाद शिव बारात निकालने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । शिव बारात वाराणसी के सुमेर पीठ आश्रम के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी के अगुवाई में करुणाकर आश्रम भानपुर से रथ व गॉजे बाजे तथा पंद्रह घोड़े, सात हाथी व लगभग सत्तर चार पहिया गाड़ियों के काफिले के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग गांव का भ्रमण करते हुए शिव बारात निकाला गया बारात भानपुर गांव में स्थित सरदार बल्लभ इंटर कॉलेज परिसर से पुनः वापिस आश्रम पहुँची जहॉ बारात का समापन हुआ । इस दौरान भारी संख्या में फोर्स शिव बारात के संग व गॉव के प्रत्येक नाके पर तैनात रही । साथ ही थानाध्यक्ष सुरेरी संतोष कुमार पाठक शिव बारात निकलने से समापन तक भ्रमण करते रहे । आश्रम में ही बारात में शामिल होने वाले ग्रामीण व अन्य क्षेत्रीय लोगों के जलपान व प्रसाद वितरण का भी आयोजन था । करुणाकर आश्रम के महंत श्री करुणा नंद सरस्वती ने बताया देर शाम तक आश्रम में भंडारे का कार्यक्रम चलता रहेगा जिसमें लगभग पॉच हजार लोगों के प्रसाद ग्रहण की व्यवस्था है इस अवसर पर रामजीत सिंह, रामकृष्ण पटेल उर्फ बब्बू, डॉ बृजराज पटेल, विजय बहादुर पटेल, दीपक सिंह, संतोष सिंह, सूरज यादव आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!