जौनपुर। एम.डी.पी.जी. कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई विशेष शिविर का उद्घाटन तिलकधारी इण्टर कालेज के सभागार में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. राजेन्द्र सिंह ;रज्जू भइय्याद्ध विश्वविद्यालय प्रयागराज के एन.एस.एस. के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. उपेन्द्र सिंह ने स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व का समग्र विकास करना है।
उन्होंने कार्यक्रमाधिकारी डाॅ. शैलेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की तथा स्वयं सेवकों का मनोबल बढ़ाया’’। अध्यक्षता करते हुए तिलक काॅलेज के उप प्रधानाचार्य ओम शंकर ने शिवरार्थियों के उज्जवल एवं मंगलमय भविष्य की कामना की। शिविर का प्रारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ, समारोह में स्वयं सेवकों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रमाधिकारी तथा जिला नोडल अधिकारी डाॅ. शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने किया। समारोह में डाॅ. राधाकृष्ण दूबे, डाॅ. अमिता मिश्रा ;कार्यक्रमाधिकारीद्ध, पूर्व प्राचार्य डाॅ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, डाॅ. राजीव मालवीय, डाॅ. शैलेश पाण्डेय, डाॅ. अरुण कुमार मिश्र, डाॅ. संजय कुमार दूबे, डाॅ. अभिषेक सिंह तथा श्री आनन्द पटेल उपस्थित रहे।