जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के स्थानीय नगर में निर्माणाधीन मकान को लेकर मंगलवार को हुए विवाद को सुलझाने के दौरान लेखपाल की मौजूदगी में ही दोनो पक्षो में मारपीट शुरू हो गई।मारपीट शुरू होते ही राजस्व कर्मी मौके से भाग निकले।मारपीट मे एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।
नगर के महतवाना मोहल्ले मे निर्माणाधीन बारजे का काम चल रहा था।एक पक्ष काम को रोकने को लेकर एसडीएम के पास पहुँचा तो उन्होंने हल्का लेखपाल को मौके पर भेजा। लेखपाल के पहुँचते ही दोनों पक्षों मे विवाद बढ़ गया और जमकर मारपीट शुरू हो गयी। जिसके बाद लेखपाल ने मौके से भागने में ही भलाई समझी। लाठी-डन्डा ,कुर्सी और धारदार हथियार से हुई मारपीट मे एक पक्ष से कैफ (18) , सैफ (22) पुत्रगण इम्तियाज और इरशाद (38) , शमशाद (35) परवीन (50) पुत्रगण अनीसुददीन तथा दूसरे पक्ष से इरशाद मुस्तफा (40), इम्तियाज, मजहर पुत्रगण जियाउददीन, हारिश पुत्र इस्तियाक अहमद, अखलर और उदशिया खातून पुत्रगण असफाक मुस्तफा घायल हो गये। सभी घायलों को लेकर पुलिस अस्पताल आयी। जहां से डॉक्टर ने इरशाद, हारिश और कैफ को जिला अस्पताल रेफर किया है। दोनों पक्षो द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी है।
Home / Latest / जौनपुर। मारपीट की घटना मे दर्जन भर घायल, तीन रेफर लेखपाल के पहुचते ही शुरू हुई मारपीट