जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में संतोष चौरसिया के दुकान में ट्रक पलटने से बची, इसको संयोग ही कहा जाए कि एक तो नाली दूसरे सामने रखे ईट का चट्टा अवरोधक बन गया, अन्यथा दरवाजे पर सो रहे कई लोग बेमौत मारे जाते, दुर्घटना का कारण विभाग की घोर लापरवाही कही जाए या कुछ और,आए दिन जाम और ऐसी घटनाएं होती रहती हैं फिर भी पीडब्ल्यूडी विभाग लीपापोती कर अपना खानापूर्ति करने में जुटा रहता है, कभी नाली खोदकर छोड़ देते हैं तो कभी सड़क पर ईट का टुकड़ा डाल देते हैं, तो कभी गिट्टी डाल देते हैं, इस समय ऐसी स्थिति हो गई है कि गिट्टी डालने से पूरे दिन आधी तूफान कि तरह धूल उड़ती रहती है। ऐसी दयनीय परिस्थिति में जीना दुकानदारों की मजबूरी बन गई है। जनता को परेशान करना होता है तो नियम कानून की बात की जाती है। मगर जनता की समस्या के निदान के लिए कोई कानून काम नहीं करता है।