Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जीवन में ज्ञान रस भरती है रामकथा, रामकथा मानव को जीवन जीने का तरीका सिखाती है

जौनपुर। जीवन में ज्ञान रस भरती है रामकथा, रामकथा मानव को जीवन जीने का तरीका सिखाती है

जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के श्री त्रिभुवनेश्वर महादेव धाम परिसर हरिहरपुर में चल रहे सात दिवसीय राम कथा में शनिवार को आचार्य अनिल शास्त्री जी महाराज ने रामकथा का महत्व और रामकथा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि श्रीराम चरित मानस का श्रवण करने से पूर्व श्रद्धालु को इसका ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि बिना रामायण के ज्ञान के इसका श्रवण करने पर भी मानव को इसका पूर्णतया लाभ नहीं मिल पाता है। रामकथा मानव को जीवन जीने का तरीका सिखाती है जिसके श्रवण करने से मनुष्य को अपने जीवन को किस प्रकार जीना है इसके बारे में पूर्णतया बोध हो जाता है।इस मौके पर काशी से चल कर आए दन्डी स्वामी श्री श्री 1008 रामानंद सरस्वती जी महाराज ,मंदिर के पुजारी पं. श्याम शंकर शुक्ल, पंडित हरि प्रसाद शुक्ल, रामगुन मिश्र ,माता प्रसाद मिश्र, रमेश चंद्र,संतोष तिवारी, श्रीकांत मिश्र व अनेक श्रद्धालुओं ने श्री राम कथा का रसपान किया कथा के उपरांत भगवान श्रीराम की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!