जौनपुर। बरसठी क्षेत्र में महिला उत्पीड़न की घटना को रोकने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत थानाध्यक्ष बरसठी श्यामदास वर्मा ने श्रीमती जानकी रामपाल पी.जी कालेज भन्नौर मे बालिकाओ को जागरूक किया। उन्होंने बालिका को किसी भी घटना मे पुलिस की मदद लेने के लिए कहा। थानाध्यक्ष ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, छात्राओं को घरेलू हिंसा, बच्चों के साथ होने वाली हिंसा, यौन हिंसा, पास्को एक्ट तथा चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर व महिला हेल्प लाइन नम्बर आदि के बारे विशेष जानकारी दी। अपने उदबोधन में उन्होंने ने बालिकाओं को जागरुक किया ।उन्होंने ने कहा की बालिका अपनी सुरक्षा के प्रति जागरुक रहे। जरुरत पड़ने पर पुलिस की मदद लेने के लिए हिचके नहीं, उनकी पहचान गोपनीय रख्खी जायेगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र, भानु प्रताप सिंह, राकेश कुमार सिंह, माधुरी पांडेय, रमेश विश्कर्मा आदि लोग उपस्थित रहे
Home / Latest / जौनपुर। मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरुक, बरसठी क्षेत्र की पुलिस ने किया जागरूक