जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के मंगरी गांव में दो पक्षों में हुए जमीनी विवाद में छः लोग घायल हो गये जिसको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन यहां स्वास्थ्य कर्मियों के कान में जू तक नही रेंग रहा था । घायलों को स्टेचर पर बाहर कई घंटों से बिना इलाज के ही लेटाया गया था और वह पीड़ा से तड़प रहे थे। जब घायलों से घटना की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहां हमलोगों को बाहर लगभग तीन घंटे से लेटाए हुये हैं लेकिन उपचार के लिये अंदर नही ले जाया गया। घायलों में चंदन, प्रमोद, संजू , प्रेमा. राजकुमारी तथा कैलाशनाथ को चोटे आई है। उक्त गांव निवासी चंदन तथा उनके परिवारीजनों के लोग अपनी जमीन में मड़हा रख रहे थे इतने में विपक्षी अमरनाथ, राजेन्द्र, सुनील, अनिल , प्रदुम्म आकर लाठी डंडो से मारने लगे जिससे एक पक्ष के 6 लोग घायल हो गये। जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था जो शुक्रवार को खूनी संघर्ष में बदल गया।