जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में कमिश्नर वाराणसी दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। 147 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। मौके पर 10 का निस्तारण हुआ। शेष प्रार्थना पत्रो के सम्बन्ध में जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश दिया कि संबंधित विभाग के अधिकारी इन प्रार्थना पत्रों का पारदर्शिता के साथ निस्तारण करें।
तहसील दिवस समापन के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाएगा उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की समस्याओं में नाली, चकरोड, बिजली ,आवास आदि के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र दिए गए हैं। उसका निस्तारण शीघ्र किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्रिस्तरीय चुनाव के संबंध में बताया कि मतदाता सूची में नाम बढ़ रहे हैं अन्य सारे कार्य की तैयारियां चल रही हैं। जब भी चुनाव आयोग का अगला निर्देश होगा उसी अनुसार कार्य किया जाएगा। तहसील परिसर में बन रहे सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आयुष्मान के स्टाल पर बन रहे गोल्डन कार्ड की जानकारी लिया। इस मौके पर किसान सम्मान निधि तथा पेंशन का भी स्टाल अलग से लगाया गया था।