कुलपति के बयान पर कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
बर्खास्त होने तक संघर्ष जारी रहेगा
जौनपुर। शाहगंज में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जया दूबे व कांग्रेस नेता इन्द्रमणि दूबे के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को सौंपा । ज्ञापन में कहा गया है कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव द्वारा विगत दिनों छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि नौजवान यदि कभी किसी से झगड़ा हो जाये तो रो कर मेरे सामने कभी मत आना बल्कि मारने वाले को जमकर मार के आना यदि जरुरत पडे तो उसकी हत्या कर देना जो होगा मैं देख लूंगा। कहा गया है कि उनकी इस बयान को पूर्वांचल का जन समुदाय महात्मा गांधी के देश में रहने वाले अहिंसा के पुजारी के विपरीत नाथूराम गोडसे का विचार मान रहा है। यदि ऐसे विचार को युवकों ने व्यवहार में उतार लिया तो हिन्दुस्तान में कोहराम मच जायेगा। लिहाजा ऐसे कुलपति को बर्खास्त किया जाना नितांत आवश्यक है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रशांत अग्रहरि, विवेक यादव, सुरेन्द्र शर्मा, मनोज प्रजापति, मो शारिक खां, पंकज शर्मा, शिव प्रसाद पांडे, निलेश पांडे, लाल बहादुर यादव आदि मौजूद रहे ।