Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए बैठकों का दौर शुरू

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए बैठकों का दौर शुरू

जौनपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर के निर्देश पर रामपुर थाना पुलिस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। रामपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह ने क्षेत्र के ठाठर, दुबान गांवों में ग्रामीणों के बीच पहुंच कर शांति पीस की बैठक करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि चुनाव में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाएं किसी भी हालत में घटनी नही चाहिए अगर इसमें किसी भी प्रकार की कोई दखलंदाजी करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जिससे समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सके। उन्होंने कहा कि अपवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें जो भी अफवाह फैलाते पकड़ा जाएगा उसके ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। क्षेत्र में अगर किसी अपराधी द्वारा चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने की आशंका मालूम हो तुरंत सूचित करें। उन्होंने कहा कि असलहा लाइसेंसधारी अपने असलहे को समय से पूर्व थाने में आकर जमा कर दें। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर असलहाधारियों को परेशानी नहीं हो। कहा गया कि यह चुनाव आप लोगों की है चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग देना कर्तव्य बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!