जौनपुर। जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र स्थित जामडीह गांव में जहरीली दूध पीने से बहन की मौत हो गई जबकि मासूम भाई जीवन मौत से जूझ रहा है। मासूम बहन की मौत पर घर में कोहराम मचा हुआ है।
जामडीह गांव निवासी राजनाथ यादव रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहकर नौकरी करते हैं। सोमवार की सुबह उनकी पत्नी संगीता यादव अपने पुत्री अंतिमा उम्र 2 वर्ष एवं पुत्र रोशन उम्र 4 वर्ष को बीते रविवार को ढक कर रखे गए दूध को पिला दिया। दूध पिलाने के कुछ ही देर बाद पुत्री अंतिमा की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक पुत्र रोशन की भी स्थिति बिगड़ने लगी।परिजन आनन-फानन में दोनों बच्चों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर रोशन की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जबकि पुत्री अंतिमा की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी घर में कोहराम मच गया। एक दिन पूर्व ढके हुए दूध में किसी जहरीले जंतु के गिरने व अन्यत्र बातों को लेकर गाँव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।