जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड कार्यालय के प्रांगण में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए सीडीपीओ कार्यालय में बैठने के लिए न तो दरी है न ही साफ सफाई की ब्यवस्था है। जमीन पर बैठकर बैठक में कार्यकत्रियों ने भाग लिया।
बता दें कि आगनवाड़ी कार्यकत्रियों का बैठक सीडीपीओ कार्यालय में बुलाया गया था। सीएचसी मुफ्तीगंज के प्रभारी डा. एसके यादव ने संचारी पखवाड़े कार्यक्रम के लिए सबको जानकारी देने के लिए अपने कर्मचारियों के साथ आये थे। लेकिन वहां पर सीडीपीओ द्वारा बैठने का कोई ब्यवस्था नहीं थी। परिसर में गंदगी के अंबारोनं के बीच सभी आगनवाड़ी कार्यकर्ती बैठी रही। मौके पर सीडीपीओ नहीं थी न वहां पर साफ सफाई थी सुपरवाइजर ने बताया कि यहां कोई दरी की ब्वस्था नहीं है जब कि एक आगनवाड़ी कार्यकर्ती द्वारा बताया गया कि हमलोगों से दरी के लिए चन्दा इकट्ठा किया गया। लेकिन हम लोगो को बैठने की कोई ब्यवस्था नहीं है।
Home / Latest / जौनपुर। जमीन पर बैठने के लिए मजबूर है आंगनवाड़ी कार्यकत्री। बदहाली की ओर सीडीपीओ कार्यालय