जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील में नगर पंचायत द्वारा बनाया गया महिलाओं के लिए शौचालय बेमतलब का साबित हो रहा है। तहसील में आए महिला वादकारियों को तहसील में प्रसाधन करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। जबकि तहसील कैंपस में नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना द्वारा सुसज्जित शौचालय का निर्माण कराया गया। 2018 में बनाए गए इस शौचालय को आज तक कोई भी व्यक्ति नहीं देखा की महिलाओं के लिए शौचालय कभी खोला गया है। शौचालय की चाबी एसडीएम मड़ियाहूं अपने पास रखे हुए हैं। जिससे तहसील में आने वाले महिला फरियादियों को प्रसाधन करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि यह शौचालय कुछ खास दिनों में खुलती है जैसे किसी दिन जिले के डीएम का दौरा हुआ तो इस शौचालय को खोल दिया जाता है। बाकी दिनों इसको लॉक करके रखा जाता है। शौचालय को बंद रखने से लोगों में काफी आक्रोश है लेकिन कोई भी उप जिलाधिकारी के सामने मुंह खोलने को तैयार नहीं है।