जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को बाबतपुर से मछलीशहर जाते समय मड़ियाहूं तहसील में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान सपा सुप्रीमो का पैर जमीन पर नहीं पड़ा। वह गाड़ी में बैठे बैठे ही सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। दिलावरपुर में सिटी बिग बाजार का उद्घाटन स्थानीय नेताओं की दबाव में सपा सुप्रीमो को करना था लेकिन आपसी मतभेद के चलते सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नवनिर्मित सिटी बिग बाजार के सामने रुके और उनका एक पैर जमीन पर पड़ा, लेकिन तभी गाड़ी के अंदर से किसी ने उन्हें रोक लिया। जिसके कारण वह गाड़ी में वापस बैठ गए। सपा नेता राकेश मौर्या भी निवेदन किए लेकिन उन्होंने कहा कि हम सिटी बिग बाजार का उद्घाटन डिजिटल तरीके से कर देंगे। जिसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ गया।
बता दे कि बाबतपुर से मछलीशहर जा रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मड़ियाहूं नगर में कई स्थानों पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें भंडरिया टोला में सपा के वरिष्ठ नेता जाहिद खान के साथ अताउल्लाह खान, खालिद खान, शहजाद आज़मी, अफरोज खान, साजिद खान आदि रहे। इसी क्रम में दिलावरपुर में राकेश मौर्या, राजेन्द्र यादव, कैलाश यादव,राना पुष्पेश यादव समेत अन्य कार्यकर्ता रहे। गांधी तिराहे पर मोहन लाल यादव, लाल प्रताप यादव, आशू यादव, कपिल यादव अपने समर्थकों के साथ उपस्थित रहे। सदरगंज में अशोक कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सड़क पर उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही।
Home / Latest / जौनपुर। सपा सुप्रीमो के स्वागत के लिए मड़ियाहूं में उमड़ा भी है लेकिन सुप्रीमो का पैर जमीन पर नहीं पड़ा