जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड क्षेत्र के रामपुर से गौरा बादशाहपुर की दूरी लगभग आठ किलोमीटर है जहां जगह जगह गढ्ढे बन गए है। उसकी गिट्टियां सब उखड़ कर सड़क पर बिखरी हुई है। उसी सड़क से गांव सरेमु, कोतवालपुर, चक पीढ़वा, हनुवाडीह, कुरेथू बाजार, खटोलिया, मंगरवा आदि गांवो का सम्पर्क मार्ग है। जिस पर बस, ट्रैक्टर, बोलोरो, बाइक, साइकिल आदि पैदल चलने वाले लोगों की भरमार रहती है। जिन्हें दिक्कतों का प्रतिदिन सामना करना पड़ता है। सड़क की दशा अत्यंत सोचनीय है। क्षेत्र के लोगो में कृष्णानन्द राय , सदानन्द राय, लल्लन सिंह, राम नेत यादव, इकराम अंसारी, सन्तोष, केदार सिंह, संजय दुबे, रत्नेश तिवारी, ज्ञानचंद मौर्य प्रधान, विनय तिवारी, त्रिभुवन मौर्य, बसन्तु मौर्य, राधेश्याम मौर्य, आलोक राय आदि लोगो ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान इस बदतर हुई सड़क पर आकृष्ट किया है।