जौनपुर। मुफ्तीगंज स्थानीय विकास खंड के बाबा प्रसिद्ध नारायण पीजी कालेज बगथरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर शिविरार्थियो ने इस सात दिवसीय शिविर में दी गयी सीख को अमल में लाने की प्रतिज्ञा किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए एच अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में एक अच्छा इन्सान बनने का सुनहरा अवसर मिलता है। इस शिविर में मानवता, समरसता, भाईचारा, असहायो की मदद, सेवाभाव, सामाजिक बुराइयों से बचने व राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृति होती है।
इस अवसर पर जहां जनता पी जी कालेज में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक डा0 मनोज सिंह व अजय कुमार यादव ,नीरज सिंह व स्नेहा कन्नौजिया व धीरेन्द्र सिंह आदि अपने विचार ब्यक्त किये। वहीं बाबा प्रसिद्ध नारायण पीजी कालेज बगथरी में प्रबंधक अशोक कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।अध्यक्षता प्राचार्य डा.विजय शंकर मिश्र व संचालन डा.नीलम ने किया।
Home / Latest / जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन, शिविरार्थियो ने गुरुजनों की सीख पर अमल करने की ली प्रतिज्ञा