जौनपुर। विकासखंड करंजाकला के उच्च प्राथमिक विद्यालय हरबसपुर न्याय पंचायत कलीचाबाद में आज शिक्षक संकुल की मासिक बैठक (माह-फरवरी) आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय हकारीपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका साधना देवी द्वारा किया गया। मुख्य अथिति के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार उपस्थित हुए । प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद कुमार व विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा नव निर्मित पुस्तकालय तथा विज्ञान कक्ष का उदघाटन खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षक संकुल, प्रधानाध्यपको, शिक्षकों को प्रेरित किया कि आप सभी पूरे मनोयोग से शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करे जिससे प्रेरक विद्यालय बन सके। एआरपी जगदीश यादव द्वारा प्रेरणा ज्ञानोत्सव के बारे बताया गया। शिक्षक संकुल मो. इमरान अली द्वारा बैठक के मुख्य बिन्दुओ पर प्रकाश डाला गया। जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय खुलने पर छात्रों तथा अभिभावकों को विद्यालय से किस प्रकार जोड़ा जाए जिससे कि प्रेरणा लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त किया जा सके पर विस्तृत चर्चा हुई। रियाज़ अहमद(स०अ०) तथा शिक्षक संकुल शिवचंद कुमार द्वारा शैक्षिक गतिविधि कराई गई। बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक द्वारा पुस्तकालय तथा विज्ञान कक्ष का अवलोकन किया गया। विज्ञान कक्ष में बनाए गए जागृत ज्वालामुखी के मॉडल को प्रयोग करके सभी के समक्ष दिखाया गया जिसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय परिवार की काफी सराहना की गई। बैठक में सभी शिक्षक संकुल ने प्रतिभाग किया। अर्चना सिंह,निशा मिश्रा,सीमा सिंह,भावना श्रीवास्तव, तहजीब फात्मा,सुशीला मौर्या,अनिता यादव,मनीषा मिश्रा,सुधा तिवारी,निशा कन्नौजिया,सुनिला यादव,बिंदु सिंह ,वंदना यादव,उदय राज,उमेश , रजत श्रीवास्तव,कैलाश नाथ,नीलेश कुमार,मो०शाद, ओम प्रकाश, सत्यप्रकाश, श्रीकांत यादव रमाकांत,अमित शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जयसिंह ने किया। अंत मे कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा एवं धन्यवाद साधना देवी ने किया।