जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के सुधाकर सिंह फाउंडेशन महविद्यालय पिलखिनी के छात्र छात्राओ ने सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के छठवें दिन योग शिविर का आयोजन किया। जिसमें योग प्रक्षिक्षक जितेंद्र ने मौजूद छात्र छात्राओं और शिक्षको और ग्रामीणों को योगाभ्यास करवाया।
उन्होंने ने बताया कि योग से सभी रोग नष्ट किए जा सकते है। दवाओं से हम कुछ पल का सुकून पा सकते है मगर योग से हम बीमारी से पूरी तरह छुटकारा पा सकते है और अपने शरीर को पूरी तरह निरोग बना सकते है।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सदानंद सिंह, डॉ रूबी राय, नवीन साहू, बबलू, नवल बहादुर, लल्लन प्रताप सिंह, शीतला सिंह, राम देव सिंह, राजकुमार सिंह, करिश्मा यादव, अश्वनी मौर्या, काजल सिंह, आंचल पांडेय, आकांक्षा सिंह, महिमा चौबे, सचिन मौर्या, नेहा चौहान, रिया तिवारी, कृतिका राय, विनीता यादव, वर्षा सिंह, अन्नू पूजा प्रजापति, श्रेया मिश्रा, प्रिया सिंह, एकता, प्रतिमा चौहान, प्रतिभा सिंह, दीप्ति प्रजापति, वैशाली जायसवाल, नेहा यादव, अमृता साहू सुमित मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।