जौनपुर। बरसठी थाना परिसर में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने की जिसमें विकासखंड के सभी प्रधान उपस्थित होकर चुनाव के बारे में अपनी-अपनी पक्ष रखकर अति संवेदनशील बूथों के बारे में जानकारी दी तथा क्षेत्राधिकारी ने सामान्य रूप से चुनाव कराने की बात कही और कहा अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित किया जाएगा और उस ग्रामपंचायत में प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रखी जायेगी प्रभारी निरीक्षक श्याम दास वर्मा ने कहा गांव गांव जाकर अराजकता फैला रहे लोगों का रेड कार्ड बनाया जाएगा तथा उनको पाबंद किया जाएगा। चुनाव में जो भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में गड़बड़ी करेगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।जिसमें प्रमुख रुप से प्रधान गुड्डू सिंह ,प्रधान राजेंद्र प्रसाद प्रधान ,सुरेश मिश्रा मनी लाल यादव, चंदू तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानंद राय ,हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव समेत सभी ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।