जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के रजिस्टार दफ्तर के एक अधिकारी द्वारा सऊदी अरब से आए अनुदान पर 50 हजार का रिश्वत मांगे जाने पर गुरुवार को परिजनों ने तहसील पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद अधिकारी ने रिश्वत लेने से इनकार करते हुए कहा कि चेक रखा हुआ है इसको तहसीलदार वितरित करेंगे।
बरसठी थाना क्षेत्र के आलमगंज बाजार निवासी सेराज अहमद के वालिद मुमताज अहमद की सऊदी अरब में 13 जुलाई 2019 को इन्तकाल हो गया था। उनका जनाजा सऊदी अरब में ही सुपुर्द ए खाक कर दिया गया था। इसके बाद वहां काम करते हुए जो भी कंपनी द्वारा उनका फंड और बोनस समेत कंपनी की सहयोग राशि कुल 11 लाख 30 हजार 866 रुपए पत्नी कमरूनिशा के नाम से बना था। जिसका चेक जनपद मुख्यालय पर आया था। सूचना मिलने पर मृतक मुमताज अहमद के पुत्र सिराज अहमद चेक लेने आया तो उससे 500 रूपये लिया गया। उसके बाद चेक देने का 50 हजार की रिश्वत मांगा गया। नहीं देने से चेक आकर 22 दिन से पड़ा है नहीं दिया जा रहा है। गुरुवार को परिजनों ने तहसील में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। इस संबंध में आरके बाबू राजेश कुमार का कहना है कि मैंने ऐसी कोई पैसा नहीं मांगा है। चेक का वितरण अधिकारी करते हैं।
Home / Latest / जौनपुर। सऊदी अरब से आए अनुदान पर 50 हजार का रिश्वत मांगे जाने पर परिजनों ने जमकर मचाया हंगामा।