Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। माँ सरस्वती के पूजन से दूर होता है अज्ञान रूपी अंधकार-नंदलाल यादव

जौनपुर। माँ सरस्वती के पूजन से दूर होता है अज्ञान रूपी अंधकार-नंदलाल यादव

रिपोर्ट-जितेंद्र बहादुर दूबे
जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के सरस्वती निकेतन इंटर कॉलेज सिरकोनी के प्रांगण में बसंतपंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा हुआ। नंदलाल यादव (प्रबंधक) ने कहा कि माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इसी दिन से बसंत ऋतु का आगमन भी होता है। इस पर्व को प्रकृति का पर्व माना गया है, इसके साथ ही ज्ञान और स्वर की देवी मां सरस्वती की उत्पत्ति भी हुई थी, इसलिए यह दिन विद्यार्थियों, कला, संगीत के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत मायने रखता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से अज्ञान रूपी अंधकार दूर होता है और व्यक्ति ज्ञान रूपी उजाले को प्राप्त करता है। यह दिन विद्या आरंभ के लिए सबसे उत्तम माना गया है।पूजन के बाद सभी सभी बच्चों को प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस मौक़े पर दिनेश यादव(प्रधनचार्या),डॉ० सुरेंद्र यादव, सौरव प्रजापति,शिवनारायण, कपिल दुबे,राकेश यादव,अमित यादव,नवनीत यादव,अमित निगम,अवधेश यादव,सुनील यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!