Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। भट्ठा व्यवसायी को असलहे के बल पर अगुवा कर बदमाशो ने पीटा, घायल कर सड़क पर फेंक हुए फरार

जौनपुर। भट्ठा व्यवसायी को असलहे के बल पर अगुवा कर बदमाशो ने पीटा, घायल कर सड़क पर फेंक हुए फरार

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी भोजूबीर मार्ग पर स्थित नाऊपुर गांव में वाहन सवार दबंगो ने ईंट भट्ठा व्यवसायी को असलहे से आतंकित कर अगवा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।कुछ घंटों बाद बदमाश व्यवसायी को मारपीट कर घायल अवस्था मे नहर किनारे सड़क पर फेक कर फरार हो गए।
आज मंगलवार की दोपहर में सरौनी पश्चिम पट्टी निवासी सचिन सिंह 38 वर्ष प्रतिदिन की तरह वाराणसी के मोहांव स्थित अपने ईंट भट्ठा पर जा रहे थे।इसी दौरान नाऊपुर गांव स्थित हरिओम राइस मील के पास वाहन सवार दबंगों ने व्यवसायी को रोक लिया।दबंगई दिखाते हुए असलहे के बल पर जबरदस्ती सचिन को गाड़ी में बैठाकर गड़खरा की तरफ भागे।दिन में इस घटना के चश्मदीद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया। पुलिस मौके पर पहुँची तभी घायल के भाई प्रवीण सिंह पेशे से सेक्रेटरी भी पहुँच गए। वहा पर पड़े मोटरसाइकिल व हेलमेट से सचिन सिंह के रूप में पहचान की गयी।पुलिस ने पीड़ित के परिजनों से संपर्क किया तो पूरे मामले की जानकरी हुई।घटना के कुछ देर बाद दबंगो ने असलहे के बट से सिर में मारकर बुरी तरह घायल कर ईट भट्ठा व्यवसायी को क्षेत्र के ही बराई नहर पर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए।। घायल ने कोतवाली केराकत में पुलिस को लिखित शिकायत किया।पीड़ित ने क्षेत्र के चार नामजद के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मेरा दो लाख रुपये छिन लिए।
केराकत इंस्पेक्टर विनय सिंह ने बताया कि घटना का कारण एक दिन पूर्व बगल गांव से गयी बारात में दोनो पक्षो के बीच मारपीट का है ।इसी को लेकर एक पक्ष के लोगो ने ईट व्यवसायी को ले जाकर मारपीट दिया है।हालांकि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूछताछ के लिए एक आरोपी के पिता के साथ अन्य तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!