जौनपुर(8जन.)। सुईथाकला थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर बाजार से मंगलवार की शाम दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यवसाई से तमंचे के बल पर लाखों रुपए की जेवर छिनैती कर बदमाश फरार हो गए। घटना जगदीशपुर गांव की है।
उपाध्यायपुर गांव निवासी विशाल सोनी की पट्टीनरेंद्रपुर बाजार में शाहगंज रोड स्थित मौर्या कटरा में सोने-चांदी की दुकान है। शाम सवा सात बजे वह दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था। जगदीशपुर गांव में पहले से ही घात लगाकर बैठे तीन की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने बाइक से पीछा कर उसे रोक लिया और तमंचे के बल पर डिग्गी में रखा लाखों रूपए मूल्य का जेवर तथा नकदी लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।