जौनपुर। केराकत क्षेत्र के नरहन निवासी डॉ दरोगा चौधरी ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में रत्ना चौधरी व 7 अन्य के खिलाफ केराकत कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए केराकत पुलिस ने जौनपुर रोडवेज से रत्ना चौधरी निवासी प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार रत्ना चौधरी की बेटी पूजा चौधरी किसी बैंक में नौकरी करती थी अपनी बेटी का हवाला देकर उसने डॉ दरोगा चौधरी निवासी नरहन से 40 बच्चों का पैसा 1,25,59,000 ऐंठ लिए थें। जब डॉक्टर को लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है।आज से 3 महीने पहले मामले में रत्ना की गिरफ्तारी के बाद 7 अन्य आरोपियों व उसकी बेटी की खोजबीन जारी थी।जिसमे दो दिन पूर्व क्राइम ब्रांच ने एक और सफलता पाते हुए आरोपी राकेश कुमार करन पुत्र स्वर्गीय नरायन लाल को रानी तालाब बिछिया सिटी कोतवाली रीवा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लाकर सम्बंधित धाराओं में चालान किया।जबकि पूजा चौधरी अभी भी फरार है।