जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के रामनगर में समाजवादी पार्टी ने सरोजिनी नायडू की जयंती के अवसर पर महिला घेरा कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर किया। इस अवसर पर सपा नेता राकेश मौर्या ने कहा कि 108 एंबुलेंस, 181 महिला हेल्पलाइन एवं 1090 वूमेन पावर लाइन के माध्यम से महिला सुरक्षा और रक्षा करने का काम किया गया। बेसहारा औरतों को जीवन यापन के लिए समाजवादी पेंशन योजना, हमारी बहनों के विवाह के लिए अनुदान, छात्राओं के पढ़ने के लिए कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता, पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां, हमारी बेटी उसका कल, लैपटॉप के माध्यम से शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार में किया गया था। वही आज वर्तमान में देश और प्रदेश की सरकार बहन बेटियों के सम्मान से खेलने के साथ-साथ उनका शोषण और दोहन का काम कर रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती श्रद्धा यादव, कैलाश नाथ यादव, राजवीर यादव, जय हिंद यादव, बिरजू यादव, जयप्रकाश यादव, लालचंद यादव, डा. फौजदार यादव, बाबा राम चौरसिया, रामू मौर्य समेत तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।