जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के संयुक्त मंत्री फूलन बौद्ध के नेतृत्व में तीन लोगों ने तहसील में शुक्रवार को पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में 4 सूत्रीय मांगे मांगी थी। जिसमें मनरेगा में दो लाख करोड़ धन आवंटित करने और मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम व 600 रुपए मजदूरी की घोषणा करने की सरकार से मांग किया है। इसके अलावा डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की कीमत घटाने और अगले 1 साल तक सबको मुफ्त राशन देने की मांग शामिल है। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि देश में खेत मजदूरों की खराब दशा को देखते हुए उनके हित में जो योजनाएं हैं उनको शीघ्र सरकार लागू करें। एसडीएम संजय मिश्रा के नहीं मौजूद रहने पर यूनियन के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया।