जौनपुर। वाराणसी फैज़ाबाद रेल खण्ड पर गुरूवार की सुबह पटरी टूटी मिलने से हड़कम्प मच गया। पटरी टूटने से दिन भर धीमी गति से काशन के सहारे ट्रेन चलानी पड़ी। इंजीनियरों द्वारा शाम को मरम्मत के बाद यातायात सामान्य हो सका ।
जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के शेखपुर मंसूर अली गांव के पास गुरुवार को किसी ग्रामीण ने सुबह 9 बजे ट्रेन की पटरी टूटने की सूचना गेट मैन राजीव कुमार को दी।गेटमैन ने तत्काल यह सूचना खेतासराय स्टेशन मास्टर सुमित कुमार सुमन को दिया। स्टेशन मास्टर सुमित कुमार ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए रेल मार्ग पर धीमी गति का काशन लगवा दिया। पटरी चटकने के चलते सुबह से गोदान एक्सप्रेस साबरमती एक्सप्रेस तथा दून एक्सप्रेस समेत कई मालगाड़ी काशन के सहारे धीमी गति से पास हुई। शाम 5 बजे रेल कर्मचारियों ने पटरी की मरम्मत करके यातायात सामान्य किया। स्टेशन अधीक्षक वैभव सिंह ने बताया कि पटरी की पुरानी वेल्डिंग जोड़ पर फ्रैक्चर हो गई थी। मरम्मत के बाद यातायात शाम को सामान्य हो गया है।
Home / Latest / जौनपुर। रेलवे पटरी टूटी मिलने से हड़कम्प, काशन के सहारे पास हुई सवारी गाड़ी, शाम को हुई मरम्मत