मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्रामसभा भैरो सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालय पर गुरुवार को एडीओ पंचायत शिवशंकर मिश्र , जेई एमआई राजेश कुमार , ग्राम विकास अधिकारी रमेश पाठक , विनोद तिवारी प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, उपनिरिक्षक मिथिलेश कुमारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में खुली बैठक के माध्यम से कोटे का चुनाव सम्पन्न कराया गया । सरकारी सस्ते राशन की दुकान के लिए कुल चार आवेदनपत्र आए । चारों आवेदकों के समर्थकों को अलग-अलग लाइनों में खड़ा कराकर गिनती की गयी। जिसके पश्चात सुरेन्द्र कुमार को 289 लोगों का समर्थन मिला , पूर्णिमा गौतम को 281 लोगों का समर्थन मिला वहीं सरिता देवी और अनारा देवी को (शून्य) लोगों का समर्थन मिलाट। सुरेन्द्र कुमार को 8 लोगों के मत से विजई घोषित किया गया। पूर्णिमा गौतम के समर्थकों ने विरोध दर्ज कराते हुए दोबारा प्रशासन से गिनती कराने का प्रस्ताव किया। विपक्षी की अपील स्वीकार करते हुए दोबारा गिनती करायी गयी फिर भी कोई अन्तर नहीं आया। चुनाव सम्पन्न कराने में बड़ी संख्या मे विकास खण्ड कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी व भारी पुलिस बल की तैनात रहा।