जौनपुर। शहर के चर्चित सभासद बाला लखंदर यादव हत्याकांड में जीआरपी ने बुधवार को चार हत्याआरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त दो पिस्टल, चार कारतूस और पल्सर बाइक बरामद किया है। घटना का कारण पूरी रंजिश बताई जा रही है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को एडीजी रेलवे पचास इनाम देने की घोषणा की है।
सभासद बाला लखंदर यादव की एक फरवरी की शाम करीब 8:30 बजे सीटी रेलवे प्लेटफार्म पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के छोटे भाई जितेन्द्र यादव ने
हत्या के पीछे प्रापर्टी विवाद की आशंका जताते मड़ियाहूं के ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव समेत तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। घटना के खुलासे के लिए जीआरपी भंडारी, वाराणसी, डीडीयू नगर और जीआरपी प्रयागराज की सर्विलांस टीम के अलावा जिले की क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया था। जांच में हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद न होकर पुरानी रंजिश का मामला सामने आया। सिटी रेलवे स्टेशन पर एसपी जीआरपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह और एसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि सैदनपुर गांव निवासी ओमचंद्र गुप्त उर्फ पवन ने पुरानी रंजिश के चलते बाला की हत्या का प्लान तैयार किया था।