जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के कुकुहां गांव में स्थित बल भद्र मन्दिर पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार को सुधिरा नंद जी महराज ने श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत का धार्मिक महत्त्व बताते हुए कहा कि इसके श्रवण, मनन व आत्मसात से मानव इहलोक से मुक्ति पा जाता है। वह जीवन मरण के इस भव को पार कर लेता है।
श्री महाराज ने कहा कि 84 लाख योनियों में करोड़ो वर्ष तक भटकने के बाद कड़ी तपस्या से अर्जित पूण्य के बल पर यह मानव जीवन मिला है। इसकी सार्थकता तभी है जब हम अपने मूल उद्देश्य को प्राप्त कर लें। इसके लिए हमें कुछ समय उस परमपिता के स्मरण में लगाना है। इस अवसर पर बिपिन तिवारी आशुतोष सिंह, उमाशंकर उपाध्याय गुडडू, ताड़क नाथ दुबे, राहुल दुबे, पांचू राजभर गुड्डू, बबलू, कैलाश नाथ सिंह रहे।