जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेहटी गांव के पास शनिवार को शाम करीब सात बजे पिकअप और रोडवेज़ बस की आमने -सामने हुई जोरदार टक्कर में करीब एक दर्जन यात्री घायले हो गये। जिसमें नौ लोगों को सीएचसी रेहटी में भर्ती कराया गया।जिसमे प्राथमिक उपचार के बाद सबको छोड़ दिया गया।
जौनपुर डिपो की बस जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही थी कि सामने से आ रही पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई।घायलों में बस चालक शैलेन्द्र सिंह (40)निवासी भेला समोधपुर,सरपतहा ,रोशन सिंह (40) जमैथा,मोन्तीन (31) तेलियाना वाराणसी, प्रेमकुमारी (25) हमजापुर,राखी (50) निवासी हमजापुर,जौनपुर,राजू (35) जौनपुर,मुसाफिर (50)आजमगढ़,जैश (45 ) जौनपुर है।सभी घायलों का उपचार डा० गौरव एवं फार्मासिस्ट शशिकांत यादव ने किया।बस का परिचालक अनुराग यादव निवासी कसहा थाना दिबियापुर,औरैया ने बताया बस मे कुल 40 यात्री थे।जिसको चोट नही थी उनका पैसा वापस कर दूसरी बस से वाराणसी भेज दिया गया।मौका स्थल पर सब इंस्पेक्टर अखिलेश यादव समेत थाने की पुलिस भी कुछ देर बाद पहुँच गई।दुर्घटना मे पिकअप पलट गई है जिसपर कार्टून लदा कागज सड़को पर बिखर गया और बस भी मौकास्थल से करीब 50 मीटर आगे जाकर दाहिने तरफ सड़क से उतरकर खड़ी हो गई।पुलिस क्षतिग्रस्त पिकअप को हटवाने के प्रयास मे जुट गई है।