Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सिंचाई के लिए पाइप फैलाने के विवाद में चली गोली, किशोरी गंभीर

जौनपुर। सिंचाई के लिए पाइप फैलाने के विवाद में चली गोली, किशोरी गंभीर

जौनपुर। खुटहन थाना के बेसहूपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक ब्यक्ति के द्वारा पड़ोसी के घर के सामने सामनेवाले लगे खड़ंजे को उखाड़ भीतर से सिंचाई की पाइप लेजाने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये। पहले ईंट पत्थर चलने के बाद युवक ने एक किशोरी पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उसके पेट में लगते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी। मारपीट में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गये। जो जिसमें गोली लगने से घायल किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे सीएससी से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की छानबीन कर रही है।

गांव निवासी हरिश्चंद्र तिवारी और पड़ोसी सभाशंकर तिवारी के बीच वर्षो से भी आपसी रंजिश चली आरही थी। मंगलवार की सुबह सभाशंकर खेत की सिंचाई करने के लिए ट्यूबवैल से खेत तक पाइप फैला रहे थे। हरिश्चंद्र के घर के सामने लगाया गया सरकारी खड़जा के ऊपर से पाइप न लेजाकर ईंट उखाड़ उसके भीतर से ले जाने लगे। जिसका हरिश्चंद्र के पक्ष ने बिरोध कर दिया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट के बाद सभाशंकर की तरफ से तमंचे से फायर कर दिया गया। गोली हरिश्चंद्र की भतीजी कुमारी शीलू (17) की कमर में लगी। वह मौके पर ही अचेत होकर गिर गई। धमाके की आवाज सुन ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े। लोगो को आता देख हमलावर फरार हो गए। मारपीट में एक पक्ष के श्रीचंद्र तिवारी, हरिश्चंद्र और कुमारी शीमू उर्फ कविता (19) पुत्री श्रीचंद्र तिवारी तथा दूसरे पक्ष के सभाशंकर तिवारी घायल हो गए। किशोरी के पिता श्रीचंद्र का आरोप है कि कहासुनी के दौरान सभाशंकर के दो पुत्र अंकित और अंकुश अवैध तमंचा लहराने लगे। हम लोग घर के भीतर भागने लगे तो अंकित ने फायर झोंक दिया। जिससे उनकी पुत्री घायल हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!