जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के धनियाँमऊ गांव में आबादी की जमीन को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों के हमलें में एक वृद्ध सहित पांच महिलाओं को चोटें आई। पुलिस ने घायलों का मेडिकल मुआयना करवाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त गांव निवासी लालसाहब यादव एवं राजकरन यादव के बीच आबादी की जमीन को लेकर लंबे अरसे से विवाद चला आ रहा है। सोमवार सुबह राजकरन आदि उसी जमीन पर पीलर गाड़ रहें थें तो लालसाहब पक्ष की महिलाओं ने विरोध जताया। कहासुनी पश्चात मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक पक्ष के बीमार वृद्ध लालसाहब यादव, 45 वर्षीय शकुंतला यादव, 17 वर्षीय खुशी यादव, 40 वर्षीय संगीता यादव, 32 वर्षीय शोभावती एवं 23 वर्षीय एकता यादव घायल हो गई। शिर में गंभीर चोट लगते ही लहूलुहान लोग बक्शा थाने पहुँचे जहां थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सभी घायलों को पुलिस वाहन से बक्शा नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सक डॉ. मनीष ने घायलों का उपचार किया। घायल शोभावती ने बताया कि राजकरन, पप्पू, नन्हें, दिलीप आदि ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है।