जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के सराय विक्रम गांव में सरकारी भूमि पर लगाए गए अंबेडकर की मूर्ति को हटाने गए पुलिस प्रशासन के सामने दलितों ने जमकर नारेबाजी किया और मूर्ति हटाने पर प्रशासन को अंजाम भुगतने की भी धमकी दिया गया। जिससे देर शाम कई थाने की फोर्स पहुंचकर अंबेडकर की मूर्ति हटाने का काम तेजी के साथ कर रही है।
बताया जाता है कि बीते 26 जनवरी को सराय विक्रम गांव के दलित बस्ती के दर्जनों ने युवकों ने सुरक्षित खलिहान की भूमि में अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दिया था। जिसका विरोध कुछ लोगों ने करते हुए एसडीएम मड़ियाहूं संजय मिश्रा को तहरीर दिया। एसडीएम मड़ियाहूं ने राजस्व लेखपाल से मामले की जांच करवाई तो पता चला की मूर्ति को दलितों ने खलिहान की जमीन पर बैठाया है। जिसके बाद बीते रविवार को यह एसडीएम संजय मिश्रा, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं राजेंद्र प्रसाद बरसठी थाने पहुंचकर सरायविक्रम के ग्राम प्रधान किरण सिंह के प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह डब्बू और दलित बस्ती से लोगों को बुलवाकर घंटों पंचायत करवाया। पंचायत में तय हुआ था कि सोमवार को मूर्ति को हटा लिया जाएगा। इसके बावजूद मूर्ति को नहीं हटाया गया। जिसके बाद सोमवार की शाम 5:00 बजे बरसठी थानाध्यक्ष श्यामदास वर्मा अपने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मूर्ति को हटाने का प्रयास किया तो दलित बस्ती से 50 की संख्या में महिलाएं और पुरुष अंबेडकर मूर्ति को घेरते हुए जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने यह भी धमकी दिया कि अगर मूर्ति हटाई गई तो इसका अंजाम बुरा होगा। जिसके बाद थानाध्यक्ष श्यामदास वर्मा के हाथ पांव फूल गए। तुरंत सूचना एसडीएम मड़ियाहूं और सीओ मड़ियाहूं को दिया गया देर शाम तक अगल-बगल के थाना फोर्स को भी बुला लिया गया और रात 8:00 बजे तक पुलिस फोर्स मूर्ति को हटाने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में यह डीएम संजय कुमार मिश्रा एवं शिव राजेंद्र प्रसाद से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है जबकि बरसठी इंस्पेक्टर श्यामदास वर्मा से रात 8:00 बजे कौन से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया की मूर्ति को हटा दिया गया है शांति व्यवस्था के लिए हम लोग मौके पर लगे हुए हैं।
Home / Latest / जौनपुर खलिहान की जमीन से अंबेडकर मूर्ति हटाने पर ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन, पुलिस ने हटाया मूर्ति