जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के निशान गांव में आवास को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार निशान गांव में जिसके पास पक्का मकान है उनको आवास मिला जिसके पास मड़हा है सुची में नाम भी है उनको आवास नहीं मिला है आवास को लेकर निशान गांव में बहुत बड़ा खेल हुआ है जिनके पास मड़हा है वह 27 जनवरी को ब्लाक पर घेराव किया तो खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को जांच करने के लिए आदेश दिया मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी ने जांच किया और बताया कि जांच कर उच्चाधिकारी दे दिया जो आदेश आयेगा उसी हिसाब से कार्य होगा जब कि ग्राम प्रधान ने स्पष्ट लिख कर दे दिया है कि आवास पास करने के पहले जांच कर आवास आवंटित किया जाय लेकिन ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी जिनके पास पक्का मकान है दो दो बार आवास भी पाये है उन्हीं को फिर कार्यालय में ही बैठ कर आवास पास कर दिया जिनके पास मड़हा है उनको आवास नहीं पास हुआ निशा,मीरा, हीरामनी,संगीता,सावित्री, ने बताया कि हमलोगों के पास मड़हा है तो हमलोगों को आवास नहीं मिला, उर्मिला, भानमती, शीला, परम शीला, अरबिन्द, चन्दा, संजना के पास पक्का मकान है तो इन लोगों को आवास मिला है वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक मिश्र ने बताया कि जांच में तीन चार लोगों के पास पक्का मकान है यदि उच्चाधिकारी चाहेगें तो उनका निरस्त हो जायेगा|
Home / Latest / जौनपुर। आवास को लेकर पात्र अपात्र में हुई मारपीट, ब्लाक पर हुआ बड़ा खेल अपात्र को आवास पात्र खाली