जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के बरसठी थाना क्षेत्र स्थित पल्टूपुर गांव के महिला एवं पुरुष नटवरलालों ने अपनी फर्जी बैंक बनाकर भोले-भाले ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए जमा करा लेने का मामला गरमा गया है। कोर्ट के आदेश पर ज्योति देवी और जय कुमार के खिलाफ पुलिस ने 419, 420, 504, 406, 506 एवं एससीएसटी का मुकदमा दर्ज किया था। जिसकी जांच मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार कर रहे हैं इसी संबंध में धोखाधड़ी से पीड़ित दर्जनों की संख्या में महिलाएं सीओ ऑफिस में पहुंचकर अपने-अपने बयान दर्ज कराया।
बता दें कि 2009 में पल्टूपुर निवासी ज्योति देवी एवं जयकुमार ने घनापुर के महिलाओं को बहला-फुसलाकर विभिन्न किस्तों में करोड़ों रुपए अपने खुद के बनाएं एसटीआई और केएमजे नामक बैंक में जमा करा लिया। जब पैसा देने की अवधि पूरा हुई तो पैसा जमा किए लोगों ने पैसे की मांग करने लगे, जिस पर दोनों नटवरलालों ने लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगे। धोखाधड़ी से पीड़ितों ने अदालत की दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर दोनों के खिलाफ 2019 में मुकदमा भी दर्ज हुआ।