जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के कसेरू गांव में 72 वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन महावीर मंदिर कसेरू के प्रांगण में किया गया। इस कुश्ती दंगल में देश के माने जाने पहलवानों ने पहुंच कर अखाड़े पर कुश्ती लड़ी। कुश्ती दंगल के आयोजक समाजसेवी संजय कुमार सिंह कसेरू रहे। दंगल में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, भोपाल, बनारस, अयोध्या, नेपाल, लखनऊ और जौनपुर के पहलवानों ने कुश्ती लड़ी। जिसमें लखनऊ के पहलवान मोहम्मद गनी व नेपाल के पहलवान राजू थापा का कुश्ती 51 हजार रुपए के ईनाम पर शुरू हुआ जो लड़ाई आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें मोहम्मद गनी ने नेपाल के राजू को पटकनी देकर इनाम अपने नाम कर लिया। इसी तरह हरियाणा के दुर्गा पहलवान और दिल्ली के कर्मवीर पहलवान के बीच कुश्ती लड़ाई गई। जिसमें दोनों पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर छूटी। कुश्ती देखने के लिए क्षेत्र के हजारों दर्शक मैदान में देर शाम तक बैठे रहे। कुश्ती दंगल में मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज मड़ियाहूं की विधायक लीना तिवारी मौजूद रहे।