Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शिक्षा के साथ आत्मरक्षा हेतु कराटे का प्रशिक्षण आवश्यक -आलोक गुप्ता ‘पिंटू’।

जौनपुर। शिक्षा के साथ आत्मरक्षा हेतु कराटे का प्रशिक्षण आवश्यक -आलोक गुप्ता ‘पिंटू’।

मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)।स्थानीय नगर में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय पेंचक सिलाट प्रशिक्षण शिविर समापन के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिलाट की बारीकियों के गुर की शिक्षा ली। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न नगरों पेंचक सिलाट के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे समस्त खिलाड़ियों को पेंचक सिलाट खेल से संबंधित (ट्रेनिंग ),फाइटिंग, किंग ,पंच, स्वीप, एवं सीसर जैसे सभी फाइटिंग स्किल्स का प्रशिक्षण दिया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में श्रुति, विदुषी, आरती, महक ,रितेश, पूजा, अनु, विपिन, शिवा, शरद, सनी, किशन व आंचल को बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक व सभासद आलोक कुमार गुप्ता( पिंटू) ने प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा वर्तमान समय में शिक्षा के साथ छात्राओं को आत्म रक्षा के लिए कराटे सीखने की भी आवश्यकता है। जिससे शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के फायदे मिलेंगे।
आयोजक ग्रैंड मास्टर सी एल सी बिंद ने मुख्य अतिथि आलोक गुप्ता सहित अतिथियों में शेखर आनंद पांडे, मनीष केसरी, माधवेंद्र व बबलू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शेखर आनंद पांडे तथा संचालन राजीव जायसवाल व ज्ञानेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!