जौनपुर। बरसठी थाना परिसर में आज सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर स्मृति चबूतरे में सूखे पेड़ पर बने महान पुरुषों पर पुष्प अर्पित कर थानाध्यक्ष श्यामदाश वर्मा ने कहां जब मैं इस थाने पर आया तो थाने पे तैनात दिवान शैलेन्द्र दुबे ने कहा इस पेड़ का फल बहुत अच्छा होता था।
“सूखे पेड़ पे बनाया गया महानपुरूषो और राष्ट्रीय पशु तथा पक्षियों के चित्र। सुभाषचंद्र बोस के चित्रों पर थानाध्यक्ष ने किया पुष्प अर्पित”
इसलिये हम लोगो ने इस पेड़ को नही काटा जिसको स्मृति चबूतरा का नाम रखकर नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर इस पेड़ पर लगे प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंली दी और आम के पेड़ की विशेषताओ के बारे में बताया कि इस पौधे को “कल्पवृक्ष” अर्थात् मनोवाछिंत फल देनेवाला भी कहते हैं।
आम का पेड़ हमारी हिन्दू, रीति, व्यवहार, हवन, यज्ञ, पूजा, कथा, त्योहार तथा सभी मंगलकामों में आम की लकड़ी, पत्ती, फूल अथवा एक न एक भाग प्राय: काम आता है।इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सदानंद राय, एसआई अजय गौड़ , गणेश राजपूत व महिला कांस्टेबल रागिनी व गोल्डी दोनों मौजूद रहे।