लखनऊ(7जन.)। मुख्यमंत्री प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए यूपी में सोमवार की शाम बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले शासन स्तर से कर दिया गया है। जिसमें 32आईपीएस अधिकारियो को इधर से उधर तो कई के ओहदे भी बढ़ाएं गये। जौनपुर के एसपी दिनेश पाल को जौनपुर डीआईजी/एसपी बनाया गया। तो लखनऊ को भी नये आईजी एसके भगत मिले। वही बरेली को नया एडीजी दिया गया है।
DGP आफिस में बरेली के आईजी के पद से प्रमोट हुए D K ठाकुर की तैनाती हुई।
बस्ती, जौनपुर, बलिया, मेरठ, मुरादाबाद, बिजनौर, गाजियाबाद और उन्नाव को मिला भी शासन ने नया कप्तान दिया गया।
छोटे जिलों में भी एसपी,एसएसपी/डीआईजी की व्यवस्था लागू।
एसएसपी गाजियाबाद उपेंद्र अग्रवाल को वहीं पर डीआईजी बनाया गया।
एसपी बस्ती दिलीप कुमार को बस्ती में ही डीआईजी बनाया।
उन्नाव एसपी हरीश कुमार को उन्नाव का डीआईजी बनाया।
मुरादाबाद के एसएसपी जे रविंदर गौड़ को वहीं डीआईजी बनाया गया।
मेरठ के एसएसपी अखिलेश कुमार को मेरठ का डीआईजी बनाया गया।
जौनपुर के एसपी दिनेश पाल सिंह को जौनपुर का डीआईजी बनाया गया।
एसपी रेलवे मुरादाबाद सुभाष चंद्र दुबे को डीआईजी रेलवे मुरादाबाद बनाया।