जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील बार एसोसिएशन अपने साथी अधिवक्ता के ऊपर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं द्वारा फर्जी चार्जशीट भिजवा देने के मामले में नाराज अधिवक्ता शुक्रवार को दूसरे दिन प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तहसील परिसर का चक्रमण किया और न्यायिक कार्य से अनिश्चितकाल के लिए विरत रहने का निर्णय लिया गया।
बता दें कि अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह के खिलाफ नेवढ़िया थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके लिए तहसील के अधिवक्ता धरने पर बैठकर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। जिसके बाद आरोप है कि नाराज क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं राजेंद्र प्रसाद ने अधिवक्ताओं द्वारा मुर्दाबाद के नारे लगाने पर फर्जी मुकदमे का चार्ज शीट न्यायालय में भिजवा दिया। उसके बाद नाराज अधिवक्ताओं ने गुरुवार से सीओ के खिलाफ स्थानांतरण को लेकर प्रतिदिन चक्रमण कर प्रशासन विरोधी नारे लगा कर न्यायिक कार्य से विरत हो गए है। इस संबंध में महामंत्री गुलाब दुबे ने कहा कि जब तक जियो का स्थानांतरण नहीं हो जाता हम अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत होते हुए प्रशासन विरोधी नारे लगाते रहेंगे।
Home / Latest / जौनपुर। क्षेत्राधिकारी के स्थानांतरण को लेकर वकीलों ने खोला मोर्चा, प्रदर्शन कर किया नारेबाजी