जौनपुर। रामपुर विकासखंड परिसर में किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी किसान मेले का आयोजन किया गया। किसान मेले की अध्यक्षता चंद्र देव सिंह व प्यारे लाल बिंद ने किया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ लीना तिवारी रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक डॉ लीना तिवारी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया। मेले के आयोजकों ने अध्यक्ष व मुख्य अतिथि को विशेष बुके एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। मेले में विभिन्न प्रकार के कृषि रक्षा इकाई ,एफपीओ एवं उद्यान विभाग एवं सिंचाई विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया। किसान मेले के विषय वस्तु विशेषज्ञ जयप्रकाश गुप्ता द्वारा कृषि विभाग की योजना जैसे प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री सोलर पंप योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के साथ सभी यंत्रों पर अनुदान के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। कृषि गोदाम प्रभारी गुरु प्रसाद मौर्य ने प्रमाणित बीजो व उस पर प्राप्त अनुदान एवं कृषि रक्षा इकाई के बारे में जानकारी दी। मिंटू प्रजापति ने कृषि रसायन दवाओं,बखार, स्प्रेयर पर अनुदान के बारे में बताया। श्री प्रकाश वर्मा ने मृदा सुधार, ललित मोहन यादव ने वर्मी कंपोस्ट, धर्मेंद्र कुमार ने धैंचा के प्रयोग, बीटीएम बलविंदर कुमार सिंह ने मशरूम और सब्जी की खेती, एटीएम जयप्रकाश वर्मा ने सोलर पंप सिंचाई योजना तथा सचिन वर्मा ने स्प्रिंकलर सेट के बारे में जानकारी दिए।किसान अपनी को आय दोगुना कैसे करे व खेती के साथ किसान कानून के बार में भी विस्तार से बताएं गए। एडीओ एजी श्रवण कुमार उपाध्याय ने सभी किसान भाईयो से रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया।