जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बैरीपुर गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बैरीपुर गांव में तहसीलदार यादव, कमला प्रसाद यादव, मंगला प्रसाद यादव, विनय यादव के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था गुरुवार की सुबह जमीन को लेकर दो पक्षों में बाता करनी हुई जिसके बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे निकल गए और देखते ही देखते लाठियां तड़ तड़तड़ाने लगी।
यह लोग लाठी डंडा से मारने शुरू कर दिए घायल में जगपत यादव 50 वर्ष, सिरपत यादव 62 वर्ष संपत यादव 65 वर्ष, सुरेंद्र यादव 23 वर्ष, राजेश यादव 49 वर्ष, राधेश्याम यादव 30 वर्ष, के सिर पैर हाथ में काफी चोट लगी। सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र रेहटी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच करने में जुटी हुई है अभी तक किसी के पक्ष से कोई तहरीर नहीं पड़ी हुई है थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलते ही कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।