मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। स्थानीय विकास खंड के न्याय पंचायत गरियांव के सभी स्कूलों में मुख्य रूप से करकोली, कम्पोजिट गरियांव,जमुनीपुर,अहमदपुर, मुंडाव, महेन्द्रू ,मिश्रौली,बुढ्न्सापुर, सरायखेम कथरीपुर में उत्तर प्रदेश शाशन द्वारा प्रदत्त श्रीमान बी एस ए व खंडशिक्षाधिकारी के निर्देश पर नोडल शिक्षक संकुल संजय कुमार मिश्र के देख रेख में न्याय पंचायत के सभी स्कूलों के छात्रों को 49 दिन का कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन, ग्रीष्मावकाश काल में मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित कुल 1871 छात्रों में अभी तक 1056 छात्र छात्राओं को खाद्यान्न जारी करने हेतु प्राधिकार पत्र व खाद्यान्न वितरण किया गया है।
नोडल शिक्षक संकुल से यह पूछे जाने पर की पूरे छात्रों को कब तक राशन प्राप्त हो जाएगा तो उन्होंने बताया कि प्रतिदिन वितरण कराया जा रहा जैसे जैसे छात्र आ रहे है उनको खाद्यान्न वितरित कर लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा।प्राप्त खाद्यान्न व धनराशि जिसमें प्राथमिक स्तर पर 4.9 किलोग्राम खाद्यान्न सहित 243.50 धनराशि व जूनियर स्तर पर 7.35 किलोग्राम खाद्यान्न व ₹365 की धनराशि खाते में भेजी जा रही है ध्यान रहे नव प्रवेशित छात्रों को विद्यालय नामांकित तिथि के अनुसार खाद्यान्न व धनराशि वितरित की जाएगी ।विदित हो कि लॉक डाउन के प्रथम चरण में 76 दिवस हेतु प्राथमिक स्तर पर 7.6 किलोग्राम खाद्यान्न तथा ₹374 जूनियर स्तर पर 11.4 किलोग्राम खाद्यान्न व ₹561 की धनराशि अभिभावकों के खाते में उपलब्ध कराई गई थी।