Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शिक्षक सकुंल की मासिक बैठक सम्पन्न, मिशन प्रेणना को जन-जन तक पहुचाएं शिक्षक

जौनपुर। शिक्षक सकुंल की मासिक बैठक सम्पन्न, मिशन प्रेणना को जन-जन तक पहुचाएं शिक्षक

जौनपुर। बरसठी विकास खण्ड के खुआवा गांव में सोमवार को प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक सकुंल की मासिक बैठक सम्पन्न हुई इस दौरान शिक्षकों को मिशन प्रेणना को जन-जन तक पहुचाने की बात कही कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पित व दीपप्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश मिश्र ने किया। कार्यक्रम को संबोधित कर रहे एआरपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि, परिषदीय विद्यालय के अध्यापक पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य करते हैं लेकिन आम-जनमानस तक उनका प्रचार-प्रसार नहीं हो पाता जिसके परिणाम स्वरुप विद्यालयों की छवि इतनी अच्छी नहीं बन सकी जैसी होनी चाहिए उन्होंने शिक्षकों का आवाह्न किया और कहा कि, मिशन प्रेरणा के माध्यम से एक अवसर मिला है कि हम प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों से उनकी कक्षा के अनुरूप दक्षता विकसित कर समाज में दोबारा प्रतिष्ठित हो सके। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ से अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा कि, विद्यालय में अच्छे वातावरण से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है उन्होंने कहा कि उपचारात्मक समय सारणी, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, मिशन प्रेरणा, तीनों मॉडल के विषय पर चर्चा, प्रत्येक दिन प्रत्येक अध्यापक 5 अभिभावकों से बात करना, पुरातन छात्रों से संपर्क स्थापित कर उन्हें सम्मानित करना समेत विभिन्न कार्यों की चर्चा करते हुए अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय एवं न्याय पंचायत को सर्वप्रथम प्रेरक पंचायत घोषित करने का संकल्प लिया कार्यक्रम का आयोजन तीर्थराज पाल प्रधानाध्यापक खुआवा ने किया इस मौके पर मानिकचंद, राजेश कुमार, अनुज पांडेय, सुशील कुमार, प्रमोद सिंह, सतीश मिश्र समेत न्याय पंचायत के सभी प्रधानाध्यापक व अध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन इंद्रजीत यादव प्रधानाध्यापक बारीगाव ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!