Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सिराजे हिंद केजनपद में प्रतिभाओं की नहीं है कमी :अनन्या समर्थ

जौनपुर। सिराजे हिंद केजनपद में प्रतिभाओं की नहीं है कमी :अनन्या समर्थ

जौनपुर। सिराजे हिंद के नाम से पूरे विश्व में विख्यात जनपद जौनपुर में किसी भी प्रकार की प्रतिभाओं की कमी नहीं है अगर जरूरत है तो उन्हें सिर्फ निखारने की, क्षेत्र कोई भी हो यहां की युवाओं युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए देश विदेशों में भी अपना परचम लहराया है। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो संगीत का क्षेत्र हो डॉक्टर इंजीनियर राजदूत राजनाईक, फिल्मी दुनिया के सितारे हो सभी क्षेत्र में जनपद जौनपुर हमेशा अग्रणी रहा है।

उक्त बातें मिस नार्थ अनन्या समर्थ ने जनपद की अग्रणी म्यूजिक संस्था सुर संगम द्वारा आयोजित किए जा रहे मिस पूर्वांचल प्रतियोगिता के ऑडिशन में बतौर जज के रूप में पहुंची। अनन्या समर्थ ने कहा कि यदि गीत संगीत या डांस के क्षेत्र में अपना कैरियर लोगों को बनाना हो तो वह जनपद की सबसे पुरानी और देश विदेश में संगीत के क्षेत्र में अपना परचम लगाने वाले भजन सम्राट के नाम से जाने जाने वाले पंकज सिन्हा द्वारा संचालित एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना कैरियर क्षेत्र में बना सकते हैं। लोगों को दूसरे बड़े शहरों में पलायन करने की जरूरत नहीं है। लोग यहां शिक्षा लेकर अपने को बड़े शहरों में स्थापित कर सकते हैं। सुर संगम द्वारा आयोजित मिस पूर्वांचल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जौनपुर के लिए ही नहीं आसपास जिलों के लिए भी गौरव की बात है। इस तरह की प्रतिभाओं को निखारने का काम भजन सम्राट पंकज सिन्हा व उनकी सहयोगी मशहूर भजन गायिका शैली गगन के द्वारा किया जा रहा है। जिससे जुड़कर जनपद के नवयुवक युवतियां जो बड़े शहरों की चकाचौंध खो जाते हैं। वह यहां से कुछ सीख कर अपने को बड़े शहरों में आसानी से स्थापित कर सकते हैं। मैं भी जनपद की बेटी हूं मिस जौनपुर रह चुकी हूं और इस डांस एकेडमी और पंकज जी के सानिध्य में रहकर आज मैं मुंबई जैसे शहर में स्थापित हूं और विभिन्न टीवी सीरियल से जुड़कर काम कर रही हूं।जिले में सुर संगम एकेडमी गीत संगीत के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा में जाने के लिये बेहतर संस्था है।इसी क्रम में जिले में निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के लिये सुर संगम परिवार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के पूर्व अध्यक्ष R9 न्यूज़ चैनल के पत्रकार विश्व प्रकाश श्रीवास्तव (दीपक) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!