जौनपुर(7जन.)। मड़ियाहूं थाना के सदरगंज में स्थित द्वारिका आईटी माल के कंप्यूटर और रजिस्टर से ग्राहक रेकॉर्ड दूसरे दुकानदारो को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। माल मे काम कर रहे युवक को माल के मालिक ने पकड़कर लिया मालिक ने दो नामजद युवको के खिलाफ पुलिस में तहरीर दिया है।
मड़ियाहूं स्थित रेलवे फाटक के पास कंप्यूटर का द्वारिका आईटी माल है। यहां सैकड़ों ग्राहक प्रतिदिन अपने कंप्यूटर को सर्विस कराने के लिए आते हैं। ग्राहकों का डाटा सुरक्षित रहे इसके लिए आईटी माल के मालिक ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए रोकने का प्रबंध किया है। आईटी माल के मालिक रंजीत मौर्या ने कंप्यूटर सर्विस के लिए सात युवकों को नौकरी दिया है। कुछ माह से ग्राहकों का रेकॉर्ड कंप्यूटर से लगातार चोरी हो रहा था जिसकी जाँच लगातार चल रही थी फोन कॉल से मालिक ने डाटा चोरी कर रहे युवक को पकड़ लिया। और पुलिस को सूचना दिया लेकिन मौका पाकर युवक फरार हो गया। आईटी माल के मालिक ने पुलिस को दो युवकों के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Home / Latest / साइबर क्राइम •जौनपुर। मड़ियाहूं के द्वारिका आईटी माल से कंप्यूटर डाटा चोरी कर रहे वर्कर को पकड़ा,पुलिस के आने से पहले फरार